सोमनाथ मंदिर का रेनोवेशन पंडित नेहरू और सरदार पटेल ने कराया था: फखरुल हसन चांद

लखनऊ, 5 जनवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सोमनाथ मंदिर के विध्वंस और पुनर्निर्माण पर लिखे ब्लॉग पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर का रेनोवेशन पंडित नेहरू और सरदार पटेल ने कराया था। ऐसे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।
फखरुल हसन चांद ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान अमृतसर में आम आदमी पार्टी के सरपंच की हत्या पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि पंजाब की आप सरकार इस मामले में तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। हमें भरोसा है कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
सपा प्रवक्ता ने इस प्रकरण में भाजपा की ओर से इस्तीफा मांगे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा को इस मामले में पंजाब सरकार से इस्तीफा मांगने का कोई नैतिक हक नहीं है। मैं भाजपा शासित राज्यों से यह कहना चाहता हूं कि वे जरा अपने राज्यों की स्थिति पहले देख लें। इसके बाद दूसरों पर उंगली उठाएं।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि आज की तारीख में भाजपा शासित राज्यों की हालत किसी से छुपी नहीं है। आप उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों की हालत देख लीजिए। सभी को पता है कि वहां कानून-व्यवस्था के क्या हालात हैं। भाजपा की स्थिति ऐसी बन चुकी है कि जिन राज्यों में उनकी सरकार नहीं होती, वहां की सरकारों को ये लोग बदनाम करने की कोशिश करते हैं, जिसे अब किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
फखरुल हसन चांद ने शरजील इमाम और उमर खालिद के प्रकरण पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को बिना ट्रायल के जेल में रखा गया है। उसे लेकर कई बार सवाल उठते रहे हैं, जिस वजह से पूर्व में देश की सबसे बड़ी अदालत ने हस्तक्षेप भी किया और पूछा कि इस मामले में दाखिल चार्जशीट का क्या हुआ।
दिल्ली विधानसभा सत्र में भाजपा ने पूर्व की आप सरकार के विरोध में मोहल्ला क्लीनिक और ‘शीशमहल’ के संबंध में सीएजी रिपोर्ट पेश करने का भी ऐलान किया है। इस पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही दूसरे दलों की सरकार को विभिन्न तरीके से परेशान करती रही है। ऐसे में एक बार फिर से दिल्ली में बीजेपी आम आदमी पार्टी को परेशान करती हुई नजर आ रही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस बात को भलीभांति जानती है कि कैसे भाजपा ने चुनाव जीतने से पहले लोगों से बड़े-बड़े वादे किए थे। बीजेपी ने चुनाव जीतने से पहले वादा किया था कि हम वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान करेंगे और दिल्ली के लोगों को स्वच्छ वातावरण देंगे, लेकिन अफसोस, यह सरकार हर वादे को पूरा करने में विफल साबित हुई।
इसके अलावा, फखरुल हसन चांद ने महाराष्ट्र के बीएमसी चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अभी चुनाव का दौर जारी है। ऐसी स्थिति में अभी वहां पर बयानों का सिलसिला जारी रहेगा और जहां तक बात रही असदुद्दीन ओवैसी की, तो मुझे लगता है कि हमें उनकी बातों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि ओवैसी की पार्टी और भाजपा दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के बीएमसी चुनाव में समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के अन्य दल पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। हमें अब इनके बयानों से कोई लेना देना नहीं है। हम कुल मिलाकर यही कहना चाहेंगे कि इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ महाराष्ट्र का बीएमसी चुनाव लड़ेगा।
–आईएएनएस
एसएचके/वीसी