मुनव्वर को सता रही मां की याद, पोस्ट शेयर कर बोले- ‘मेरे साथ आपकी दुआ’


मुंबई, 11 मई (आईएएनएस)। स्टैंडअप कमीडियन और सलमान खान के शो ‘बिग बॉस-17’ के विजेता मुनव्वर फारूकी ने मदर्स डे के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी मां को मिस कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैं ठीक और बेहतर हूं मां। मेरे साथ सब है, दुआ है। दुआ है आप अच्छी जगह हों। सभी को हैप्पी मदर्स डे।”

कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में मुनव्वर ने बताया था कि उनका बचपन काफी तंगी में गुजरा। उनके परिवार पर काफी कर्ज था, जिस वजह से उनकी मां ने सुसाइड कर लिया था।

मुनव्वर के अलावा मदर्स डे पर अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में एक भावुक नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “कभी भी किसी मां को कम मत आंकिए। वह ऐसे दर्द से गुजरी है, जो दूसरों को तोड़ सकता है। उसने वो नींद की कमी झेली है, जो किसी का दिमाग तक हिला सकती है। उसने अपने बच्चे को गोद में संभाला है, साथ ही खुद को भी मजबूत बनाए रखा। न कोई तालियां मिलीं, न कोई आराम मिला, यही होती है असली ताकत।”

सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां शर्मिला टैगोर, सास ज्योति खेमू और बेटी इनाया नाउमी खेमू की फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा, “मैं एक मिनट के लिए अपनी इन पसंदीदा महिलाओं को याद करना चाहती हूं, एक ने मुझे पाला, एक ने उन्हें पाला और एक अब तूफान खड़ा कर रही है!!”

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर मां और सास के साथ कई तस्वीरें शेयर की और लिखा, “भारत माताओं की जय, मेरी और आपकी मां को हैप्पी मदर्स डे।”

ईशा देओल ने मां हेमा मालिनी की कई तस्वीरें पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “मां, मैं आपसे बहुत-बहुत-बहुत प्यार करती हूं, मेरी जीवन की सबसे प्यारी महिला, आपको मदर्स डे की शुभकामनाएं।”

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम


Show More
Back to top button