दिल्ली में पीएम मोदी की नीतियों की जीत, जनता का आभार : रव‍िंद्र सिंह नेगी


नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद रविवार को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली भाजपा के चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा की सह प्रभारी डॉ. अल्का गुर्जर, सह प्रभारी अतुल गर्ग, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और संगठन महामंत्री पवन राणा समेत अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पटपड़गंज विधानसभा सीट से जीते भाजपा उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि यह जीत पीएम मोदी की जीत है। हमने उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा और इसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है। उन्हीं की वजह से बीजेपी ने सरकार बनाई है। दिल्ली की जनता का भी मैं आभार जताता हूं।

विश्वास नगर विधानसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि लोग अरविंद केजरीवाल के कामों से तंग आ चुके थे। जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों में भरोसा जताया है। जनता ने भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत दिया है। हम जल्द ही सरकार गठन करेंगे।

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज हमने सभी नवनिर्वाचित विधायकों के साथ चाय पर चर्चा की, जिसे आप बैठक कह रहे हैं. हम नियमित रूप से ऐसी चर्चा करते हैं। सभी नए विधायकों का अभिनंदन किया गया। इस जीत के लिए मैं जनता का आभार जताता हूं। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार विकास की गति को आगे बढ़ाएगी।

जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के व‍िजयी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि मैं बस इतना कह सकता हूं कि हार आप उम्‍मीदवार के भाग्य में थी, और वह हार गए। मैं और क्या कह सकता हूं? यह सिर्फ आमने-सामने की लड़ाई नहीं थी। आतिशी ने वहां पांच बार प्रचार किया, केजरीवाल खुद सात बार घर-घर गए और फिर उन्होंने संजय सिंह को झुग्गियों में भेजा। वे हर झुग्गी में गए, फिर भी वह हार गए।

कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजयी उम्मीदवार अनिल गोयल ने कहा कि पीएम मोदी ने नल के माध्यम से 24 घंटे स्वच्छ पानी की आपूर्ति का आश्वासन दिया है। मुझे उम्मीद है कि सरकार उस दिशा में काम करेगी। साथ ही हमारी पार्टी ने दिल्ली की जनता से जो वादा किया है, उसे भी पूरा किया जाएगा।

आपको बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को 48 सीटों पर जीती मिली है, जबकि आप को 22 सीटें मिली हैं। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी


Show More
Back to top button