वाराणसी: मणिकर्णिका घाट पर तोड़फोड़ को लेकर अजय राय बोले, नास्तिक हैं भाजपा के लोग

नई दिल्ली,16 जनवरी (आईएएनएस)। वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर हो रही कार्रवाई को लेकर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा नास्तिक है और मूर्ति का महत्व सिर्फ काशी और कांग्रेस के लोग ही जानते हैं।
नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि काशी के लोग बहुत गुस्से में हैं, क्योंकि यह हमारी पुश्तैनी जगह है। दुनियाभर से लोग यहां पर आते हैं। इस जगह की अपनी मान्यता है। लोगों की अंतिम इच्छा होती है कि मरने के बाद उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया जाए, लेकिन आज उस पवित्र जगह को बर्बाद कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि मणिकर्णिका घाट पर जारी कार्रवाई को तत्काल रोका जाए। काशी के धर्माचार्य से बातचीत कर आगे का काम किया जाए। दालमंडी को बर्बाद करने का काम रोका जाए और उसके पुनर्वास की पूरी व्यवस्था की जाए। कांग्रेस पार्टी बनारस में ऐसे गलत काम होने नहीं देगी। हम लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं और डटकर इस सरकार का मुकाबला करेंगे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि साल 2023 में मणिकर्णिका घाट का सुंदरीकरण करने का काम शुरू हुआ था, लेकिन सौंदर्यीकरण के नाम पर उन्होंने घाट को पूरी तरह से तबाह कर दिया। पूरी दुनिया में मणिकर्णिका घाट का बहुत महत्व है। हिंदू समाज के लोगों की जब मृत्यु होती है, तो उनकी अंतिम इच्छा होती है कि उनका शरीर मणिकर्णिका घाट पर जलाया जाए। विदेश में भी रहने वाले लोग चाहते हैं कि उनका दाह संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया जाए, लेकिन जिस मणिकर्णिका घाट का जीर्णोद्धार लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी द्वारा कराया गया, भाजपा सरकार ने उनकी मूर्तियों को, महादेव के शिवलिंग के साथ माता पार्वती की मणि को भी तोड़ दिया। हर साल मणिकर्णिका घाट पर ‘पंचकोशी यात्रा’ होती है, जिसमें करोड़ों लोग शामिल होते हैं और संकल्प लेते हैं।
कांग्रेस नेता अभय दुबे ने कहा कि काशी वह अलौकिक भूमि है, जिसका सृजन स्वयं भगवान शंकर ने किया और जिसे उन्होंने अपना दिव्य निवास बनाया। उसी पावन भूमि पर भाजपा सरकार ने ऐसा भीषण विध्वंस किया है, जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती।
–आईएएनएस
डीकेएम/वीसी