रीमा कागती की ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी


मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म 28 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। रीमा कागती के निर्देशन में बनी फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा और अनुज सिंह दुहान जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

महाराष्ट्र राज्य के एक छोटे से शहर मालेगांव में सेट की गई यह फिल्म नासिर शेख के जीवन पर आधारित है, जो दोस्ती, फिल्म निर्माण की एक खूबसूरत कहानी को पेश करती है। फिल्म में सिनेमा का जादू देखने को मिला।

कहानी पर नजर डालें तो नासिर को मालेगांव के लोगों से ही यहां के लोगों के लिए फिल्म बनाने की प्रेरणा मिलती है। वह अपने दोस्तों के साथ विजन को साकार करने के लिए आते हैं। फिल्म निर्माण और दोस्ती दोनों पर एक मार्मिक लेकिन उत्साह से भरा नजरिया प्रस्तुत करती है और यह भी बताती है कि जब ये दोनों मिलते हैं, तो क्या होता है।

इससे पहले, इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और 68वें लंदन फिल्म फेस्टिवल, पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी इसकी स्क्रीनिंग की गई थी।

फेस्टिवल सर्किट में प्रशंसा प्राप्त करने के बाद, यह फिल्म 28 फरवरी को भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिनेमाघरों में शुरुआत के बाद, ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का प्राइम वीडियो पर डिजिटल डेब्यू होगा, जो भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों के दर्शकों तक पहुंचेगा।

‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती ने किया है। फिल्म की कहानी वरुण ग्रोवर ने लिखी है।

–आईएएनएस

एमटी/जीकेटी


Show More
Back to top button