पाकिस्तान : सुरक्षा जांच चौकी पर आतंकवादी हमले के बाद इस्लामाबाद में रेड अलर्ट


इस्लामाबाद, 8 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हाई अलर्ट जारी किया गया है। ‘रेड जोन’ के सभी प्रवेश और निकास मार्गों को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार तड़के पंजाब-खैबर पख्तूनख्वा (केपी) सीमा पर एक चेक पोस्ट पर आतंकवादियों के हमले के बाद यह फैसला लिया।

संघीय राजधानी, विशेषकर रेड जोन, जिसमें – राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री भवन, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली, पाकिस्तान की सीनेट, विदेश कार्यालय, राजनयिक एन्क्लेव, पाकिस्तान का सर्वोच्च न्यायालय और अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय सहित महत्वपूर्ण सरकारी भवन शामिल हैं – को सील कर दिया गया। वहां जाने वाले सभी मार्गों को भी अगले नोटिस तक बंद कर दिया गया है।

पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत की सीमा पर लखानी चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षा बलों पर दिन में एक बड़े आतंकी हमले के कुछ घंटों बाद खतरे की चेतावनी जारी की गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, करीब 15 से 20 आतंकवादियों ने रॉकेट लांचर और अन्य भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए चेकपोस्ट पर सुबह-सुबह हमला किया।

पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हमलावर कई दिशाओं से छोटे-छोटे समूहों में पोस्ट की ओर बढ़े, लेकिन थर्मल इमेजिंग कैमरों के जरिए उनका पता लगा लिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मशीनगनों और मोर्टार फायर से जवाब दिया, जिससे हमलावरों को पीछे हटना पड़ा।”

सुरक्षा चौकी को आतंकवादियों ने कई बार निशाना बनाया है, जिसमें इस सप्ताह हुए दो हमले में शामिल है। पिछले साल भी चौकी पर कब्जा करने की कई कोशिशें की गई थीं।

पंजाब पुलिस के महानिदेशक उस्मान अनवर ने कहा, “पंजाब पुलिस ने अब तक सीमा चौकियों पर 19 ऐसे हमलों को सफलतापूर्वक विफल किया है।” उन्होंने कहा, “हमारे सतर्क अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है कि ये तत्व अपने नापाक मंसूबों में नाकाम हो जाएं।”

हमले के बाद से संघीय राजधानी के साथ-साथ पूरे प्रांत में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिए गए हैं।

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button