Realme जल्द पेश करेगा नए P Series Smartphone

Realme जल्द पेश करेगा नए P Series Smartphone

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी इंडिया 15 से 25 हजार रुपये सेगमेंट फोन को लेकर टॉप कंपनी बनने की तैयारियां कर रही है। कंपनी इस खास उद्देश्य के साथ भारतीय ग्राहकों के लिए P series लॉन्च करेगी। इस सीरीज को कंपनी इसी साल लॉन्च करेगी।

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट की मानें तो रियलमी इंडिया के एक सीनियर अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है।

5 करोड़ स्मार्टफोन बेचने की है योजना

P series को लेकर रियलमी इंडिया बिजनेस स्ट्रैटेजी लीड Tarini Prasad Das ने जानकारी दी है कि कंपनी ने 50 मिलियन (5 करोड़) स्मार्टफोन बेचने की योजना बनाई है।

इस योजना को कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप के साथ पूरा करेगी।

दास कहते हैं कि हम 15,000-25,000 रुपये स्मार्टफोन सेगमेंट में P series को लॉन्च करने जा रहे हैं। P series खुद में इस सेगमेंट को लीड करने के रूप में खास होगी।

बता दें, रियलमी भारत में मार्केट शेयर को लेकर टॉप पांच स्मार्टफोन ब्रांड के अंदर अपनी पहचान बनाता है। बीते साल 2023 कुल मार्केट शेयर का 12 प्रतिशत रियलमी का रहा है।

कब लॉन्च होगी रियलमी की नई सीरीज

दरअसल रियलमी की इस नई सीरीज को कंपनी अप्रैल के दूसरे हफ्ते में लॉन्च करेगी। इस नई सीरीज के साथ स्मार्टफोन को 20,000 रुपये के प्राइस रेंज में लाया जाएगा। दास का कहना है कि कंपनी के बिजनेस को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही सेल का बराबर फायदा मिलता है।

क्यों खास होगी Realme P series

रियलमी की अपकमिंग P series के स्पेक्स को लेकर तो जानकारियां सामने नहीं आई है। हालांकि, दास का कहना है कि यह सीरीज परफोर्मेंस, डिजाइन, बेहतर डिस्प्ले और चार्जिंग सुविधा के साथ टारगेट सेगमेंट में लाई जाएगी। 

E-Magazine