Realme के भारत और दुनिया भर में टॉप स्मार्टफोन ब्रांड में गिना जाता है। हाल ही में कंपनी ने बताय कि वह जल्द ही अपने लेटेस्ट Nazro सीरीज फोन यानी Realme Narzo 70 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर सकती है।
फोन को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन को टीज कर दिया है।इसमें आपको एक गोलाकार रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। Realme ने लॉन्च से पहले ही इस फोन के कैमरा और सॉफ्टवेयर के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी दे दी है । अब कंपनी ने एक नए जेस्चर कंट्रोल फीचर की घोषणा की है जिसे इस फोन के साथ पेश किया जाएगा।
मिलेगा एयर गेस्चर फीचर
- कंपनी ने बताया कि इस स्मार्टफोन में एयर जेस्चर फीचर आएगा। इसके बारे में दावा किया गया है कि यह यूजर्स को बिना फोन को हाथ लगाए इसे नेविगेट करने की अनुमति देगा।
- ये फीचर तब ज्यादा काम आएगा, जब आपके हाथ गीले होंगे या गंदे हाथों से होने वाली असुविधाओं से निपटने में आपकी मदद करना है।
- आपको बता दें कि यह सुविधा दस से अधिक जेस्चर टाइप का सपोर्ट करेगी।
- दावा किया गया है कि एयर जेस्चर फीचर हैंडसेट से कस्टमर्स को टचलेस अनुभव मिलेगा। Realme ने बताया कि यह सुविधा थर्ड पार्टी के एप्लिकेशन के लिए भी उपलब्ध होगी।
मिलेंगे ये खास फीचर्स
- कंपनी ने Realme Narzo 70 Pro 5G 1/1.56-इंच Sony IMX890 प्राइमरी रियर सेंसर के साथ आएगा।
- इस फोन में सेंटर्ड होल-पंच फ्लैट डिस्प्ले होगा और यह भी दावा किया गया है कि यह ’65 प्रतिशत’ कम प्री-इंस्टॉल ऐप्स के साथ आएगा।
- Realme Narzo 70 Pro 5G को Realme Narzo 60 Pro 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।