Realme 12 Pro series ग्लोबल मार्केट के बाद चीन में ले रही एंट्री

Realme 12 Pro series ग्लोबल मार्केट के बाद चीन में ले रही एंट्री

बीते महीने ही रियलमी ने Realme 12 Pro और 12 Pro+ को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। यह भारत के लिए भी लाया गया है।

इसी के साथ कंपनी ने जानकारी दी थी कि यह सीरीज होम मार्केट चीन में फरवरी में लाई जाएगी। इसी कड़ी में Realme 12 Pro series को लेकर कंपनी ने लॉन्चिंग डेट कन्फर्म कर दी है।

कब लॉन्च हो रही है Realme 12 Pro series

दरअसल, लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक Realme 12 Pro series को चीन में 27 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है। यह सीरीज चीन में लोकल टाइमिंग के साथ दोपहर 2 बजे लॉन्च की जाएगी।

Realme 12 Pro series के स्पेक्स

  • Realme 12 Pro series के स्पेसिफिकेशन को लेकर माना जा रहा है कि कंपनी दोनों ही फोन को ग्लोबल वेरिएंट जैसे ही स्पेक्स के साथ ला सकती है।
  • रियलमी की इस सीरीज को कंपनी 6.7 इंच एमोलेड कर्व्ड-एज डिस्प्ले, FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है।
  • सीरीज के दोनों फोन 5,000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाए गए हैं।
  • Realme 12 Pro series को कंपनी 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ लाती है।
  • Pro model में 16 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। बैक में 50MP Sony IMX882 मेन कैमरा OIS support, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 32MP Sony IMX709 telephoto lens मिलता है।
  • Realme 12 Pro+ 32MP Sony IMX709 फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है। बैक में 50MPSony IMX890 मेन कैमरा OIS support, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 64MP Ov64 periscope telephoto लेंस मिलता है।
  • रियलमी के ये दोनों ही फोन Android 14 बेस्ड Realme UI पर रन करते हैं।
E-Magazine