आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया
मुल्लांपुर, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आरसीबी की टीम पंजाब किंग्स से बदला लेने के इरादे से मुल्लांपुर में उतरेगी। पंजाब किंग्स ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार की रात आरसीबी को करारी हार थमाई थी।
टीमें :
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, जॉश इंगलिस, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टॉयनिस, मार्को यानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट सब : हरप्रीत बराड़, वैशाख, प्रवीण दुबे, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार, रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जॉश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट सब : देवदत्त पडिक्कल, रसिख डार, मनोज भांडगे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह
–आईएएनएस
आरआर/