बैंकों के लिए लिक्विडीटी कवरेज की समीक्षा करेगा आरबीआई

बैंकों के लिए लिक्विडीटी कवरेज की समीक्षा करेगा आरबीआई

मुंबई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। बैंकों में कभी-कभी ऐसी स्थिति हो जाती है जब एक साथ भारी संख्या में ग्राहक पैसा निकालने लगते हैं, जिससे बैंक की वित्तीय हालत चरमरा जाती है। ऐसी स्थिति को रोकने के लिए आरबीआई ने लिक्विडीटी कवरेज रेशियो की समीक्षा करने का फैसला किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।

दास ने कहा कि इस मुद्दे पर हितधारकों के परामर्श के लिए शीघ्र ही एक मसौदा जारी किया जाएगा।

दास ने बताया, “टेक्नोलॉजिकल विकास ने बैंक ग्राहकों को अपने बैंक खातों से तुरंत पैसे निकालने या ट्रांसफर करने में सक्षम बनाया है। ग्राहक सुविधा में सुधार के साथ-साथ, इसने बैंकों के लिए संभावित स्थितियों से निपटने की चुनौतियां भी पैदा कर दी हैं। ऐसा भी हो सकता है जब कई कारणों से बड़ी संख्या में जमाकर्ता तुरंत और एक साथ बैंकों से अपना पैसा निकालने का निर्णय लें।”

उन्होंने बताया कि पिछले साल कुछ इलाकों में हुए घटनाक्रम से पता चलता है कि ऐसी स्थितियों से निपटने में बैंकों को कितनी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। उन्होंने कहा, इसलिए, इस ढांचे की व्यापक समीक्षा करने की जरूरत पैदा हो गई है।

–आईएएनएस

एसकेपी/

E-Magazine