आरबीआई ने रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर रखा बरकरार


चेन्नई, 8 फरवरी (आईएएनएस)। वरिष्ठ अर्थशास्त्रियों की उम्मीदों के व‍िपरीत भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है।

रेपो रेट वह दर है जिस पर आरबीआई वाणिज्यिक बैंकों को ऋण देता है।

एमपीसी के तीन दिवसीय विचार-विमर्श के बाद फैसले की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि समिति ने रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बनाए रखने का फैसला किया है।

एमपीसी ने ‘आवास वापस लेने’ से अपना रुख नहीं बदलने का भी फैसला किया।

एमपीसी की बैठक 6-8 फरवरी को हुई थी।

–आईएएनएस

सीबीटी/


Show More
Back to top button