सीएस राजन को कोटक महिंद्रा बैंक के पार्ट टाइम चेयरमैन के रूप में आरबीआई ने दी मंजूरी

सीएस राजन को कोटक महिंद्रा बैंक के पार्ट टाइम चेयरमैन के रूप में आरबीआई ने दी मंजूरी

मुंबई, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। कोटक महिंद्रा बैंक ने बुधवार को कहा कि आरबीआई ने 1 जनवरी, 2024 से दो साल के लिए पार्ट टाइम चेयरमैन के रूप में सी.एस. राजन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वो बैंक के इंडेपेंडेंट डायरेक्टर हैं।

राजन को 22 अक्टूबर, 2022 को बैंक के बोर्ड में इंडेपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था।

राजन ने कहा, “मैं बैंक के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति स्वीकार करते हुए बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं और बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और हितधारकों के मूल्य को बढ़ाने की जिम्मेदारी मुझे सौंपने के लिए बोर्ड को धन्यवाद देता हूं। मैं बोर्ड और पूरी टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ, दीपक गुप्ता ने कहा: “हम सी.एस. राजन को बैंक के बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति पर बधाई देना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि बैंक को अपने विकास के अगले चरण के लिए राजन के मार्गदर्शन से काफी लाभ होगा।”

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine