बेंगलुरु ओपन: क्वालीफाइंग के फाइनल राउंड में पहुंचे रावत, सोमवार से शुरू होंगें मेन ड्रॉ


बेंगलुरु, 4 जनवरी (आईएएनएस)। एसएम कृष्णा टेनिस स्टेडियम में रविवार को 10वें बेंगलुरु ओपन 2026 में क्वालीफाइंग मुकाबलों के पहले राउंड में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।

भारत के सिद्धार्थ रावत ने हमवतन नितिन कुमार सिन्हा को 6-3, 7-5 से शिकस्त देकर क्वालीफाइंग के फाइनल राउंड में जगह बनाई।

सिद्धार्थ रावत ने शुरुआत से ही लय हासिल कर ली थी। उन्होंने पहला सेट आत्मविश्वास के साथ जीता। सिन्हा ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और रावत की सर्विस तोड़कर बढ़त बनाई, लेकिन सिद्धार्थ रावत ने समय पर दो ब्रेक लेकर मैच सीधे सेटों में खत्म कर दिया।

अन्य फर्स्ट राउंड क्वालिफाइंग मुकाबलों में, भारतीय खिलाड़ी देव जाविया और आदिल कल्याणपुर ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन तीन सेट के कड़े मुकाबले में उन्हें क्रमशः उच्च रैंक वाले प्रतिद्वंद्वी डोमिनिक पालन और ईरो वासा से हार का सामना करना पड़ा।

कुआन-यी ली (चीनी ताइपे), रयोटारो तागुची और जुम्पेई यामासाकी (जापान), मित्सुकी वेई कांग लेओंग (मलेशिया), अजीज ओउका (ट्यूनीशिया), नील्स विस्कर (नीदरलैंड्स) और फ्रांसीसी खिलाड़ी आर्थर रेमंड और फेलिक्स बाल्शॉ ने क्वालीफाइंग के फाइनल राउंड में जगह बना ली है, जो सोमवार सुबह होंगे।

रविवार को यूक्रेन के यूरी झावाकियन का मुकाबला फ्रांस के एलेक्सिस गौटियर से होगा, जिससे साथ टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग का पहले दिन समाप्त होगा।

मेन ड्रॉ के मुकाबले सोमवार दोपहर को शुरू होंगे, जिसमें स्थानीय फैंस को भरपूर मनोरंजन की आस है। वाइल्डकार्ड एंट्री पाने वाले मानस धामने का मुकाबला क्रोएशिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त मातेज डोडिग से होगा, जिसके बाद पूर्व चैंपियन सुमित नागल और स्थानीय पसंदीदा एसडी प्रज्वल देव के बीच ऑल-इंडियन मुकाबला होगा।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button