राष्ट्रीय लोक दल ने कहा, इंडिया गठबंधन के साथ रहेंगे

राष्ट्रीय लोक दल ने कहा, इंडिया गठबंधन के साथ रहेंगे

लखनऊ, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी/रालोद) ने कहा है कि वह इंडिया गठबंधन के साथ बना रहेगा।

आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “सभी इंडिया गठबंधन को अपने-अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए।”

जयंत चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन का समर्थन करती है। उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी खेमे के लिए ग्राउंड पर समर्थन जुटाने को कहा है।

जयंत चौधरी के इस बयान से 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले रालोद के भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है। जयंत चौधरी ने पदाधिकारियों से 7 जनवरी के कार्यक्रम (युवा संसद कार्यक्रम) पर ध्यान केंद्रित करने को कहा, जो मेरठ से शुरू होगा।

उन्होंने उनसे गन्ना बकाया भुगतान में देरी और कृषि उपज के लिए कम भुगतान से संबंधित अपनी मांगों के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए विरोध करने को कहा।

–आईएएनएस

एफजेड/एसकेपी

E-Magazine