बहन के बर्थडे पर पिघला रश्मिका मंदाना का दिल, बोलीं- 'कब इतनी बड़ी हो गई पता ही नहीं चला!'

मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)। साउथ की फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक, अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के लाखों लोग दीवाने हैं। उनकी फिल्में सुर्खियां बटोरती हैं, तो सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा के केंद्र में रहता है। इसी कड़ी में उन्होंने अपनी छोटी बहन शिमन के लिए बेहद प्यारा पोस्ट किया।
रश्मिका की बहन शिमन उनसे 16 साल छोटी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शिमन की फोटो शेयर की, जिसमें वह पालतू कुत्ते (गोल्डन रिट्रीवर) के साथ सुकून की नींद ले रही हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने बेहद प्यारा कैप्शन दिया। लिखा- “मेरी छोटी बहन का जन्मदिन है और वह तेजी से बड़ी हो रही है। तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरी प्यारी बच्ची! मैं तुम्हें बहुत-बहुत प्यार करती हूं, मेरी क्यूटी!”
नेहा धूपिया के पॉडकास्ट ‘नो फिल्टर विद नेहा’ पर रश्मिका ने अपनी बहन के बारे में खुलकर बात की थी, उन्होंने बताया था कि दोनों की उम्र में 16 साल का फासला है।
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उनके मम्मी-पापा ने हमेशा यह सिखाने की कोशिश की है कि बढ़ती शोहरत के साथ-साथ जमीन से जुड़ा रहना और खुद के दम पर जिंदगी जीना जरूरी है।
उन्होंने कहा- “मम्मी-पापा ने मुझे जिस तरह के संस्कार दिए, मुझे लगता है वह छोटी बहन को मिले, उसकी वैसी ही परवरिश हो ताकि वो भी मजबूत, सिम्पल और अच्छी इंसान बन सके।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरी बहन के साथ हमेशा ऐसा रहा है कि वो जो भी चाहती है, उसे मिल जाता है। उसे बस बोलना होता है और उसे वो चीज मिल जाती है। लेकिन मैं नहीं चाहती कि उसके साथ हमेशा ऐसा हो, क्योंकि मैं आज जो भी हूं, वो सिर्फ मेरी परवरिश की वजह से हूं। मैं अपनी बहन को सब कुछ दे सकती हूं, लेकिन तब, जब उसकी उम्र सही होगी। अभी तो वह बहुत छोटी है।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका इन दिनों अपनी फिल्म “थामा” की शूटिंग में बिजी हैं। यह एक रोमांचक लव स्टोरी मानी जा रही है। फिल्म एक ऐसे इतिहासकार की कहानी है, जो बहुत दृढ़ निश्चयी है और एक मिशन पर निकला है, वो स्थानीय वैम्पायर से जुड़ी डरावनी कहानियों के पीछे छिपे काले सच को उजागर करना चाहता है। इसी दौरान उसका सामना कुछ अलौकिक शक्तियों से होता है।
‘थामा’ के अलावा, उनके पास ‘कुबेर’, ‘पुष्पा 3’, ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘रेनबो’ जैसी फिल्में भी हैं।
–आईएएनएस
पीके/केआर