मुंबई, 12 जुलाई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस रश्मि गुप्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह भोजपुरी फिल्मों से लेकर टीवी की दुनिया तक में काम कर चुकी हैं। फिलहाल, वह ‘ध्रुव तारा- समय सदी से परे’ में नजर आ रही हैं। इसमें वह चंद्रा का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने अपनी को-स्टार नीलू वाघेला के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताया।
रश्मि ने कहा: “मैं ‘बिंदिया सरकार’ में काम करने के दौरान पिछले एक साल से नीलू जी को जानती हूं। ‘ध्रुव तारा’ में वह मेरी मां की भूमिका निभा रही हैं। असल जिंदगी में, हम एक मां और बेटी की तरह ही बॉन्डिंग शेयर करते हैं।”
रश्मि ने कहा, ”अगर वह कभी अकेली बैठी होती हैं, तो वह मुझे बुलाती हैं, पूछती है कि मैं क्या कर रही हूं और मुझे लंच पर साथ चलने के लिए कहती हैं। वह मेरा बहुत ख्याल रखती हैं- मुझे हमेशा सलाह देती हैं कि मुझे क्या करना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे एक मां अपनी बेटी को सलाह देती है। हम साथ में बहुत अच्छा समय बिताते हैं। नीलू एक बेहतरीन अदाकारा हैं और उनके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात होती है। आप सेट पर उनके साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखते हैं।”
रश्मि और नीलू की रील सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती है और उनकी दोस्ती बेहतरीन है।
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “जब हमारे पास खाली समय होता है, तो हम रील बनाते हैं क्योंकि उनका कहना है कि वह तभी रील बनाती हैं जब मैं आसपास होती हूं। वरना, उसके साथ रील बनाने वाला कोई और नहीं है। मैं उनको चीयर करती हूं और उन्हें रील बनाने के लिए मोटिवेट करती हूं।”
रश्मि ने कहा, ”काम के दौरान, जब हमें कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है जो आपकी परवाह करता है, और पते की बात कर सकता है, तो यह बहुत बड़ी बात होती है। सेट पर हमेशा ऐसा नहीं होता, लेकिन सेट पर नीलू जी की मौजूदगी ने मुझे शांतचित्त बना दिया है।”
‘ध्रुव तारा- समय सदी से परे’ में ध्रुव के रूप में ईशान धवन और तारा के रूप में रिया शर्मा हैं।
शशि सुमीत प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित ‘ध्रुव तारा- समय सदी से परे’ सोनी सब पर प्रसारित होता है।
बता दें कि रश्मि ने वेब सीरीज ‘तंदूर’ के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2015 में ‘ये वादा रहा’ से की थी। इसके बाद वह कई टीवी सीरियल्स, बॉलीवुड, गुजराती और भोजपुरी फिल्मों में भी दिखाई दीं।
–आईएएनएस
पीके/एकेजे