आरएसएस-भाजपा के लिए काम करने वाले नेताओं को राहुल गांधी कांग्रेस से बाहर निकालें : राशिद अल्वी
नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने वाली कांग्रेस पार्टी को निकाय चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा है। बुधवार को हरियाणा निकाय चुनाव के परिणाम सामने आए। भाजपा ने 10 में से नौ नगर निकायों में जीत दर्ज की। भाजपा जहां इस जीत से गदगद है, वहीं कांग्रेस के भीतर कार्रवाई के स्वर उठने लगे हैं।
निकाय चुनाव के परिणाम में पार्टी के प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए जो भाजपा और आरएसएस के लिए काम कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बुधवार को उन्होंने कहा कि संगठन के तौर पर कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत है। कांग्रेस की जो विचारधारा है, उसे जनता तक पहुंचाने की जरूरत है। कांग्रेस की सरकारों ने जो कार्य किए, उन्हें जनता तक पहुंचाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “अभी हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस में भाजपा-आरएसएस की सोच वाले लोग शामिल हैं, यह सही बात है। इलाहाबाद कोर्ट का जब राम मंदिर को लेकर फैसला आया था, तब कांग्रेस के एक नेता ने मिठाइयां बांटी थीं। मैंने तब ऐतराज भी जताया था। मैं समझता हूं कि यह सभी की जिम्मेदारी है कि कांग्रेस को मजबूत करें। इसलिए राहुल गांधी को ऐसे लोगों को चिह्नित करना चाहिए जो भाजपा-आरएसएस के लिए काम कर रहे हैं।”
शिवसेना नेता संजय निरुपम के जलियांवाला बाग वाले बयान पर राशिद अल्वी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह के बयान दिए जाते हैं। संजय निरुपम जब कांग्रेस पार्टी में थे, तो कुछ और बोलते थे। आज दूसरी पार्टी में चले गए तो यू-टर्न ले लिया। ऐसे लोगों के बयान का कोई मतलब नहीं है जो वक्त-वक्त पर बदल जाते हैं।
दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि यह पहली होली नहीं है जिस पर विवाद हो रहा है। अगर दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे का सम्मान करेंगे, तो कोई झगड़ा नहीं होगा। मिल-जुलकर होली मनानी चाहिए। नमाज अदा करने वाले लोगों की इज्जत करनी चाहिए।
‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की एक अदालत द्वारा एफआईआर करने के आदेश पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि कोर्ट का जो फैसला है, हम सम्मान करते हैं।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे