देश में सभी सेक्टरों में तेजी से हो रहा ढांचागत विकास, एकाधिकार से इतर है यह कहानी : भाजपा नेता हितेश जैन


नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता हितेश जैन ने शनिवार को कहा कि देश में पिछले एक दशक में छोटे स्टार्टअप से लेकर बड़े समूहों तक सभी सेक्टरों में मजबूत ढांचागत विकास हुआ है, जो एकाधिकार की कहानी नहीं है, बल्कि एक देश के प्रमुख वैश्विक निवेश गंतव्य बनने की कहानी है।

जैन ने रिपोर्ट में जारी डाटा के साथ एक्स पर पोस्ट किया, “भारत अब मार्केट कैप के मामले में दूसरा सबसे बड़ा उभरता हुआ बाजार है, जो 2014 में 1.2 लाख करोड़ डॉलर से बढ़कर 2024 में 5.4 लाख करोड़ डॉलर हो जाएगा। इससे दुनिया के जीडीपी में देश की हिस्सेदारी बढ़कर 4.3 प्रतिशत हो जाएगी। यह आश्चर्यजनक वृद्धि का एक दशक है।”

उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में निफ्टी-50, निफ्टी मिडकैप 100, निफ़्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी-500 में भारी वृद्धि देखी गई है। इन श्रेणियों का कुल बाजार पूंजीकरण क्रमशः 4.3 गुना, 5.4 गुना, 8.1 गुना और 5.8 गुना बढ़ा है।

उन्होंने कहा, “भारत के इक्विटी सूचकांकों में शानदार तेजी दर्ज की गई है।”

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button