घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी मनोज तिवारी ने रविवार को प्रथम श्रेणी क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। ईडन गार्डेंस स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के मैच में बंगाल की बिहार पर शानदार जीत के साथ मनोज का 20 वर्ष लंबा करियर समाप्त हो गया। 38 वर्ष के मनोज ने पिछले वर्ष अगस्त में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन बंगाल क्रिकेट संघ के अनुरोध पर उन्होंने रणजी का वर्तमान सत्र खेलने के लिए हामी भर दी थी।
बंगाल ने उनकी कप्तानी में रणजी का वर्तमान सत्र खेला, हालांकि वह अब खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी है। मनोजवर्तमान में बंगाल के खेल राज्य मंत्री भी हैं। उन्होंने 2004 में ईडन से ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी। उन्होंने पहला रणजी मैच दिल्ली के विरुद्ध खेला था। मनोज के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 30 शतक व 45 अर्द्धशतक हैं। उन्होंने 148 मैचों में 10,195 रन बनाए हैं। मनोज ने 12 वनडे अंतराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं, जिनमें एक शतक व एक अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वे तीन टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं।