रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम नवरात्रि के रंग में रंगे, तस्वीरें पोस्ट कर दी शुभकामनाएं


मुंबई, 24 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता और निर्देशक रणदीप हुड्डा ने अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ नवरात्रि के अवसर पर सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों में दोनों पति-पत्नी पारंपरिक परिधानों में नजर आ रहे हैं, जो नवरात्रि के उत्साह और रंगों को दर्शा रहे हैं।

तस्वीरों में रणदीप सफेद रंग के कुर्ता-पायजामा पहने सादगी भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं, लिन ने लाल रंग की साड़ी पहनी है, जिस पर सुनहरी रेखाएं बनी हैं, जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है। लुक को और आकर्षक बनाने के लिए लिन ने बालों को खुला छोड़ा है और साइड में गजरा लगाया है। माथे पर छोटी सी बिंदी और हल्का मेकअप उनके पारंपरिक अवतार को और निखार रहा है। तस्वीरों का बैकग्राउंड नारंगी-बीज रंग का है, जो नवरात्रि के उत्सवी माहौल को और जीवंत बनाता है।

तस्वीरों की बात करें तो, पहली तस्वीर में रणदीप अपनी पत्नी लिन को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं, जबकि लिन हल्की मुस्कान के साथ कैमरे की ओर देखते हुए पोज दे रही हैं। दूसरी में रणदीप दूसरी ओर देख रहे हैं, और लिन कैमरे की ओर देखकर पोज दे रही हैं। तीसरी तस्वीर में दोनों एक साथ कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं। बाकी तस्वीरों में दोनों ने अलग-अलग अंदाज में पोज दिए हैं।

रणदीप ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, “रंग, खुशियां और साथ मिलकर मनाना। यही है हमारी नवरात्रि की खुशियां। हैप्पी नवरात्रि।”

सोशल मीडिया पर फैंस इस जोड़े की तारीफ कर रहे हैं और उनकी तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम 29 नवंबर, 2023 को मणिपुर के इंफाल में आयोजित एक खूबसूरत समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। इस जोड़े ने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में मैतेई परंपराओं के अनुसार शादी की थी। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी, जिससे प्रशंसकों को उनके खास दिन की झलक मिली थी।

–आईएएनएस

एनएस/जीकेटी


Show More
Back to top button