रणबीर कपूर की एनिमल का स्पेशल वीडियो हुआ वायरल

फिल्म एनिमल से रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आलिया भट्ट ने रिकॉर्ड किया था। फैंस इस वीडियो को जमकर एंजॉय कर रहे हैं।

फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर का अबतक का सबसे डैसिंग लुक और एक्टिंग लोगों को देखकर को मिली। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। फिल्म में रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी के साथ रणबीर को जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आई। अब फिल्म ‘एनिमल’ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग के दौरान का है, जिसे आलिया भट्ट ने रिकॉर्ड किया था।

वायरल वीडियो
फिल्म का सबसे फेमस गाना ‘पहने भी मैं तुमसे…’ के पियानिस्ट रोबिन ने अपने सोशल मीडिया साइट पर यह खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रोबिन के साथ रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं। रोबिन का कहना है कि उनका रणबीर के साथ यह खास वीडियो आलिया भट्ट ने शूट किया था। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रणबीर रोबिन के बगल में बैठे हैं और दोनों मिलकर इस गाने की पियानो धुन पर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रणबीर कपूर कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सफेद रंग की टी-शर्ट और जींस पहन रखी है। रोबिन और रणबीर गाने ‘पहले भी मैं तुमसे मिला…’ गाने कि धुन को सुन रहे हैं। रोबिन के मुताबिक उनका और रणबीर का यह वीडियो आलिया भट्ट ने बनाया था। इसके लिए रोबिन ने आलिया भट्ट को धन्यवाद भी दिया है।

रोबिन ने किया आलिया का धन्यवाद
रोबिन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टागाम पर यह वीडियो साझा किया। साथ ही रोबिन ने लिखा, ”थैक्यू आलिया भट्ट.. इस वीडियो को शूट करने के लिए। रणबीर कपूर मेरे साथ हैं (एनिमल का गाना -पहले भी मैं)। मैं बहुत भाग्यशाली हूं दोस्तों कि मैं यह वीडियो शेयर कर रहा हूं। हैशटैग रणबीर कपूर मेरी जिंदगी के सबसे हसीन पलों में से एक जब मैंने रणबीर के सामने पियानो बजाया था। और खासतौर पर आलिया भट्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया इस वीडियो को बनाने के लिए। वह सच में बेहद ही यादगार पल था।”

फैंस के कमेंट्स
रणबीर और आलिया के फैंस इस वीडियो को देखकर खूब एंजॉय कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘रणबीर मेरा प्यार है’, एक और फैन ने लिखा, ‘रणबीर कपूर सबसे बेहतरीन हैं।’ एक और फैन ने लिखा, ‘सपना सच हुआ।’ फैंस लगातार इस वीडियो को देख रहे हैं और जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं।

मीडिया के अनुसार इन दिनों रणबीर कपूर निर्देशक नितेश तिवारी का आगामी फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग में बीजी है। हाल ही में रणबीर और आलिया भट्ट अभिनेता ऋतिक रोशन, सबा आजाद, जूनियर एनटीआर और करण जौहर के साथ डिनर पर नजर आए थे।

Show More
Back to top button