रामलला को भोग लगेगा कुंटल शुद्ध देशी घी के लड्डू…बनाने में जुटे हैं कारीगर

रामलला को भोग लगेगा कुंटल शुद्ध देशी घी के लड्डू…बनाने में जुटे हैं कारीगर

अयोध्या मे 22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। मंदिर में विराजमान होने से पहले हर राम भक्त अपने श्रद्धा भाव से कुछ न कुछ रामलला को समर्पित कर रहा है। अब 22 जनवरी क़ो आने वाले राम भक्तों को देवरहा बाबा की तरफ से प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके लिए शुद्ध देसी घी से लड्डू अभी से ही बनना शुरू हो गया है।

प्रसाद बनने के बाद इसे टिफिन में पैक भी किया जा रहा है। यह प्रसाद अयोध्या धाम के मणिराम दास छावनी सेवा ट्रस्ट में बनाया जा रहा है। वहीं, देवराहा हंस बाबा के शिष्य रतनलाल अग्रवाल सूरत ने कहना है, कि यह लड्डू शुद्ध देसी घी का बना हुआ है, इसमें पानी की एक भी बूंद इस्तेमाल नहीं की गई है। जिससे यह 6 महीने तक खराब नहीं होगी।

प्राण प्रतिष्ठा के दिन देवराहा हंस बाबा विंध्याचल से भगवान राम लला को 5 चांदी की थाल में भोग लगाया जाएगा भोग लगने के बाद जो वीआईपी लोग आएंगे उनको यह प्रसाद वितरित किया जाएगा। एक डिब्बे में 11 लड्डू होगा। दर्शन के लिए आने वाले राम भक्तों को भी प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस डिब्बे में पांच लड्डू होंगे।

उन्होंने बताया कि देवरहा बाबा की प्रेरणा थी कि 1111 मन लड्डू का भोग लगाना है। रामलला को 44 कुंटल का लड्डू का भोग लगेगा। भगवान राम लाल की सेवा करके हमको अपार खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक 40 से 50 कारीगर काम में लगे हुए हैं। लड्डू के 15,000 डिब्बे  पैक करने का टारगेट है।

E-Magazine