असम चुनाव पर फोकस कर रही कांग्रेस, शशि थरूर की कोई नाराजगी नहीं : रमेश चेन्निथला


नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। अगले साल असम में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को एक अहम बैठक बुलाई। इसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे और पार्टी की रणनीतियों पर चर्चा हुई।

केरल कांग्रेस के दिग्गज नेता रमेश चेन्निथला ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए पार्टी की बैठक और शशि थरूर की नाराजगी पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य अगले साल होने वाले चुनावों पर चर्चा करना है। इसमें पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने असम विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने के साथ-साथ पार्टी के भीतर विभिन्न चुनावी रणनीतियों पर भी विचार किया।

रमेश चेन्निथला ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी का फोकस आगामी चुनावों पर है और इसे लेकर कोई भी फैसला जल्द ही लिया जाएगा।

शशि थरूर की नाराजगी को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी में किसी प्रकार की असहमति का कोई सवाल नहीं है और सभी नेता एकजुट होकर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों पर काम कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों शशि थरूर ने केरल की सत्तारूढ़ सीपीएम की कुछ नीतियों की प्रशंसा की थी, इसके बाद से उनके भाजपा या माकपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। थरूर ने एक साक्षात्कार के दौरान भी कहा था कि वह पार्टी के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन अगर कांग्रेस को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है तो उनके पास और भी विकल्प मौजूद हैं।

इसके अलावा, केरल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चेन्निथला से यह सवाल किया गया कि क्या पार्टी किसी चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगी, तो उन्होंने जवाब दिया कि कांग्रेस में इस तरह की कोई परंपरा नहीं है। चुनावों के बाद पार्टी इस पर विचार करेगी और उस समय जो भी फैसला होगा, वह पार्टी हाईकमान द्वारा लिया जाएगा।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे


Show More
Back to top button