'ऑपरेशन सिंदूर' पर रामदास आठवले का बयान, भारतीय सेना की वीरता पर देश को गर्व


मुंबई, 7 मई (आईएएनएस)। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल संचालन की तारीफ की है। केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने भारतीय सेना की वीरता, साहस और रणनीतिक कौशल की सराहना करते हुए कहा है कि इस अद्वितीय अभियान पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है।

आठवले ने कहा, “भारतीय सेना ने कोटली, अहमदपुर शर्किया, मुजफ्फराबाद, मुरीदके और फैसलाबाद जैसे क्षेत्रों में आतंकवादी शिविरों पर सटीक और प्रभावी हमले कर यह सिद्ध कर दिया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है। यह अभियान न केवल भारतीय सेना की क्षमता को दर्शाता है, बल्कि यह भारत की सुरक्षा नीति में एक नया अध्याय है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी खुले शब्दों में प्रशंसा की और कहा, “पीएम मोदी के निर्णायक और सशक्त नेतृत्व में ही इस तरह के साहसिक अभियान संभव हो पाए हैं। मैं उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए दिल से बधाई देता हूं।”

आठवले ने कहा, “भारत को आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए ऐसे अभियान समय-समय पर दोहराने चाहिए और पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश देना चाहिए कि भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा से कभी समझौता नहीं करेगा।”

उन्होंने यह विश्वास जताया कि आने वाले समय में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत एक दिन अवश्य दोबारा अपने अधीन करेगा।

बता दें कि भारतीय सेना की तरफ से मंगलवार देर रात 1.05 बजे से 1.30 बजे के बीच 24 मिसाइलों से नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया गया, जिनमें मुरीदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय और बहावलपुर स्थित प्रमुख आतंकी ठिकाने शामिल थे। ये वे स्थान हैं, जिन्हें आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र माना जाता है।

इस हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। इस सफल सैन्य कार्रवाई के बाद देशभर के राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

–आईएएनएस

एससीएच/डीएससी


Show More
Back to top button