'अभी एकता दिखाने की जरूरत', सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर चन्नी के बयान पर बोले रामदास आठवले

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस के लोकसभा सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए बयान पर विवाद गहरा गया है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने उन पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि अभी एकता दिखाने की जरूरत है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री आठवले ने कहा कि साल 2016 में जो सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी और पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम किया गया था, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता चरणजीत चन्नी इसका सबूत मांग रहे हैं। ऐसी बात करना ठीक नहीं है। आज सभी को पीएम मोदी के साथ खड़ा रहना चाहिए। अगर पाकिस्तान को सबक सिखाना है, आतंकवाद को खत्म करना है और पीओके को अपने कब्जे में वापस लेना है, तो एकता दिखाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से ऐसी बयानबाजी पहले भी होती रही है, जो बिल्कुल ठीक नहीं है। आज के समय पर ऐसी बयानबाजी ठीक नहीं है। पूरे देश को पीएम मोदी के साथ होना चाहिए। अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना को अधिकार मिल गए। वहां पर तिरंगा झंडा लगने लगा। वोटिंग के लिए पूरा समाज आगे आ गया। विधानसभा के चुनाव में भी 60 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े थे। जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का पूरा विरोध करने का काम हुआ था।”
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने प्लान करके हमारे पर्यटकों की जान ली है। इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ सभी को मिलकर एक जंग लड़नी चाहिए। पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) को अपने कब्जे में लेना चाहिए, वह हमारा है और हमारा ही रहेगा। भारत एक है, हमें यह दिखाने की आवश्यकता है।”
उल्लेखनीय है कि चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “हमारे देश में कोई बम गिरे तो पता नहीं चलेगा? कहते हैं कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की, कुछ नहीं हुआ। कहीं नहीं दिखी सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को नहीं पता चला।”
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मैं तो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत हमेशा मांगता रहा हूं।”
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे