श्रीराम से राहुल गांधी की तुलना पर रामभद्राचार्य का तंज, 'वे जो कर रहे हैं, उसे भगवान ही जानते हैं'

नागपुर, 1 जनवरी (आईएएनएस)। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कांग्रेस नेता नाना पटोले के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी वही काम कर रहे हैं, जो प्रभु राम ने किया था। इस पर रामभद्राचार्य ने कहा है कि यह सिर्फ चाटुकारिता है। वे कभी भगवान राम को समझ ही नहीं पाए।
नागपुर पहुंचे स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि श्रीराम और राहुल गांधी के बीच तुलना कैसी? दोनों की किसी भी मायने में तुलना नहीं हो सकती। क्या किसी जुगनू और सूर्य नारायण की तुलना की जा सकती है?
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कौन सा दलितों के लिए काम कर रहे हैं? वे जो कर रहे हैं, उसे भगवान ही जानते हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वहां के लोगों और सरकार को समझना चाहिए कि हिंदुओं के समर्थन से ही बांग्लादेश बना था। अगर हिंदुओं पर अत्याचार होगा तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार को आक्रामक रुख अपनाना चाहिए।
आईपीएल में शाहरुख खान की टीम में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को रखने पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वे तो ऐसा करेंगे ही, वे कोई हीरो नहीं हैं। उनका रुख देशहित में नहीं रहा है।
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी द्वारा मंदिर निर्माण को उन्होंने चुनावी स्टंट बताते हुए कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें। वह हमारी बहन हैं, मैं भगवान से उन्हें सद्बुद्धि देने की कामना करता हूं।
राम मंदिर के दो साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है। मैंने तो कोर्ट में गवाही भी दी थी। जिस पेड़ को माली लगाता है, वह पेड़ जब बड़ा हो जाता है तो माली को खुशी होती ही है। मुझे भी राम मंदिर को लेकर खुशी है।
इसके साथ ही विपक्ष के नेताओं के राम मंदिर नहीं जाने पर उन्होंने उन नेताओं का दुर्भाग्य बताते हुए कहा कि इन नेताओं का दुर्भाग्य है कि ये लोग नहीं गए। ममता बनर्जी खुद राम मंदिर नहीं गई हैं।
–आईएएनएस
एएमटी/एबीएम