राम, ग्राम, विकसित भारत और किसान की विरोधी है कांग्रेस: शहजाद पूनावाला

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मनरेगा के बदले केंद्र सरकार की नई योजना ‘जी राम जी’ के विरोध पर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाए कि कांग्रेस ‘राम, ग्राम, विकसित भारत और किसान’ विरोधी पार्टी है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में शहजाद पूनावाला ने कहा, “आज कांग्रेस पार्टी मनरेगा पर आंसू बहा रही है, लेकिन जयराम रमेश जैसे कांग्रेस नेताओं ने खुद माना था कि मनरेगा कोई आखिरी और स्थायी समाधान नहीं है।”
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने मनरेगा के लिए कांग्रेस की सरकार से कई गुना ज्यादा फंड दिया है। उस समय शरद पवार और पी. चिदंबरम ने भी कहा था कि राज्यों को ज्यादा बोझ उठाना चाहिए, उनकी जवाबदेही होनी चाहिए ताकि किसानों पर जवाबदेही का ज्यादा बोझ न पड़े। जब भाजपा सरकार नई योजना लाई है, जिसमें 125 दिन के काम की गारंटी है, तुरंत पेमेंट है और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी है, यह सब कुछ ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए है। लेकिन कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है।”
इसी बीच, एसआईआर को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे की टिप्पणी पर शहजाद पूनावाला ने कहा, “बिहार में पूरी एसआईआर प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट की देखरेख और निगरानी में हुई। विपक्ष ने करोड़ों लोगों के नाम काटने के आरोप लगाए, लेकिन फाइनल मतदाता सूची जारी होने के बाद राजनीतिक पार्टियों के किसी बीएलए ने कोर्ट में शिकायत नहीं दी।”
उन्होंने कहा कि विपक्ष बिहार की तरह एसआईआर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में माहौल बना रहा है। यह एसआईआर के नाम पर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है, लेकिन असल में विपक्ष के लिए एसआईआर सिर्फ एक बहाना है। वह सिर्फ घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए कभी चुनाव आयोग और कभी ईवीएम को दोष दिया जा रहा है।
कर्नाटक में बेंगलुरु नगर निगम चुनाव बैलेट पेपर से कराने पर शहजाद पूनावाला ने कहा, “कांग्रेस ने परिवार को बचाने के लिए एक बहाना ढूंढा है। वे दावा कर रहे हैं कि बीबीएमपी चुनाव ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से होंगे। लेकिन चुनाव बैलेट से हों या ईवीएम से, नतीजा वही होगा और कांग्रेस पार्टी हारेगी।”
–आईएएनएस
डीसीएच/