भारी संख्या में पहुंच रहे रामभक्त दर्शन के लिए

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी लगातार पांच दिनों से भक्तों से गुलजार है। पांच दिनों में 14 लाख श्रद्धालु रामलला के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। अभी भी भक्तों की कतार टूटने का नाम नहीं ले रही है। गणतंत्र दिवस पर अयोध्या में तीन लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए।

सीएम योगी के निर्देश पर गठित उच्चस्तरीय कमेटी की देखरेख में प्रशासन और पुलिसबल व्यवस्था सुधारने में लगातार जुटा हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले दिन यानी 23 जनवरी को मंदिर के पट भक्तों के लिए खुले तो लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस कारण प्रशासन व राम मंदिर ट्रस्ट की भीड़ नियंत्रण की रणनीति फेल हो गई थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरना पड़ा। इसके बाद से स्थिति सुधरी है। रोजाना दो लाख से अधिक भक्त रामलला के दरबार में सुगमता पूर्वक पहुंचकर दर्शन-पूजन कर रहे हैं।

Show More
Back to top button