राम चरण ने पूरे किए इंडस्ट्री में 18 साल, ‘पेड्डी’ मेकर्स ने नए पोस्टर से मनाया जश्न


चेन्नई, 28 सितंबर (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता रामचरण को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 18 साल हो गए हैं। इसका जश्न मनाते हुए ‘पेड्डी’ के मेकर्स ने एक स्पेशल पोस्टर जारी किया है। इसमें राम चरण रेलवे ट्रैक के बीचों बीच खड़े दिखाई दे रहे हैं। 

बुच्ची बाबू सना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के टीजर ने पहले ही लोगों में मूवी को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी थी। अब इस नए पोस्टर ने उसे बढ़ाने का काम किया है।

‘पेड्डी’ के मेकर्स ने इस नए पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ​”टीम पेड्डी मेगा पावर स्टार राम चरण के 18 शानदार सालों का जश्न मना रही है। पर्दे पर एक समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने से लेकर ऑफस्क्रीन भी लोगों का दिल जीतने तक, आप सभी सितारों से अलग खड़े रहे हैं और अपना रास्ता खुद बनाया है और हमें जश्न के कई पल दिए हैं। पेड्डी उनके शानदार करियर में एक नए चैप्टर की शुरुआत करेगी। यह 27 मार्च 2026 को पूरी दुनिया में रिलीज होगी।”

इससे पहले राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह अपनी मसल्स बनाते दिख रहे थे। उन्होंने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा,”पेड्डी मूवी के लिए तैयारी शुरू!! धैर्य। आनंद।”

फिल्म ‘पेड्डी’ को बुची बाबू सना ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में राम चरण लीड रोल में हैं, साथ ही फिल्म में उनके साथ शिव राजकुमार, जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी नजर आने वाले हैं। इसे वेंकटा सतीश किलारू ने प्रोड्यूस किया है।

राम चरण ने 2007 में फिल्म ‘चिरुथा’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। अभिनेता को एस.एस. राजामौली की एक्शन फिल्म ‘मगधीरा’ में अभिनय से प्रसिद्धि मिली थी, जिसे उस समय की सबसे अधिक कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म का तमगा मिला था। अभिनेता ‘आरआरआर’, ‘ऑरेंज’, ‘राचा’, ‘नायक’, ‘जंजीर’, ‘येवडु’, ‘गोविंदुडु अंदरिवदेले’ और ‘ध्रुवा’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं।

राम चरण को पिछली बार एस. शंकर द्वारा निर्देशित राजनीतिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘गेम चेंजर’ में देखा गया था। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी, अंजलि, एस. जे. सूर्या, श्रीकांत, सुनील, जयराम और समुथिरकानी भी थे।

–आईएएनएस

जेपी/एएस


Show More
Back to top button