रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी अगले महीने गोवा में करेंगे शादी


मुंबई, 1 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी फरवरी में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। यह जोड़ा गोवा में शादी करेगा।

इस जोड़े ने अक्टूबर 2021 में इंस्टाग्राम पर इसे आधिकारिक बना दिया था।

इस साल की शुरुआत में जैकी भगनानी ने अभिनेत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक रील साझा की, जिसमें उन्होंने और रकुल ने अब तक एक साथ बिताए पलों को दिखाया है।

रील में उनके वेकेशन डायरीज, डिनर डेट्स, रेड कार्पेट वॉक के साथ-साथ स्टेज परफॉर्मेंस की झलकियां थी।

इस पोस्‍ट के साथ जैकी ने अपनी प्रेमिका के लिए एक नोट भी लिखा था।

उन्होंने लिखा, “विशेष दिन पर मैं उस व्यक्ति के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त करना चाहता हूं, जो मुझे हमेशा आश्चर्यचकित कर देती है। आपके साथ हर दिन एक अविश्वसनीय यात्रा जैसा लगता है और कभी भी कोई सुस्त पल नहीं आता। आप मेरे साथी से कहीं अधिक हैं, आप मेरे विश्वासपात्र हैं, आप मेरे जीवन को प्यार और हंसी से भर देते हैं।”

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रकुल और जैकी दोनों फिलहाल छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। अपनी शादी की योजना के संबंध में जोड़े की ओर से आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button