इको फ्रेंडली शादी की तैयारी में जुटे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी


मुंबई, 13 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं। शादी गोवा में होगी। बताया जा रहा है दोनों ने इसे इको फ्रेंडली तरीके से मनाने का निर्णय लिया है।

शादी का कार्यक्रम 9 फरवरी से शुरू होगा और 21 फरवरी को शादी संपन्न होगी।

सूत्र बताते हैं कि इस जोड़े ने मेहमानों को डिजिटल आमंत्रण दिया है। इको फ्रेंडली थीम को ध्‍यान में रखते हुए शादी में कोई आतिशबाजी नहीं की जाएगी।

रकुल और जैकी ने अपनी शादी के बाद पौधारोपण करने की भी योजना बनाई है।

कुछ साल तक डेटिंग करने के बाद, रकुल और जैकी ने अपनी शादी के लिए गोवा को चुना। कथित तौर पर उन्हें उसी स्थान पर प्यार हुआ था।

जैकी की पहली फिल्म ‘कल किसने देखा’ थी, जो 2009 में आई थी। इसके बाद उन्होंने ‘फालतू’, ‘अजब गजब लव’, ‘रंगरेज’ और ‘यंगिस्तान’ जैसी कई अन्य फिल्मों में अभिनय किया।

रकुल ने 2009 में कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’ से अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने ‘यारियां’ से हिंदी सिनेमा की दुनिया में कदम रखा जिसके बाद उन्होंने ‘दे दे प्यार दे’, ‘रनवे 34’, ‘छतरीवाली’, ‘आई लव यू’ और ‘डॉक्टर जी’ सहित कई अन्य फिल्मों में अभिनय किया।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button