परिवार-दोस्तों संग आनंद भरे पल बिताते नजर आए राकेश बेदी, बोले- ‘अंदर का बच्चा जाग गया’

परिवार-दोस्तों संग आनंद भरे पल बिताते नजर आए राकेश बेदी, बोले- ‘अंदर का बच्चा जाग गया’

मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मनोरंजन जगत के दिग्गज अभिनेता-कॉमेडियन राकेश बेदी अलग अंदाज के साथ प्रशंसकों संग सोशल मीडिया पर रूबरू होते हैं। अभिनेता ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनके साथ दोस्त और परिवार के सदस्य हैं। वीडियो में वह दोस्तों और परिवार संग खुशनुमा पल बिताते दिखे। उन्होंने बताया कि उनके अंदर का बच्चा जाग गया है।

सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया, जिसमें वह पार्क में झूले पर बैठे नजर आए। अभिनेता ने परिवार और दोस्तों का परिचय कराने के साथ बताया कि उन्हें यहां आकर बहुत मजा आया।

वीडियो में अभिनेता कहते नजर आए, “हेलो दोस्तों, महाबलेश्वर में मस्ती कर रहे हैं। हम बच्चों के साथ बच्चा बन गए हैं, यहां बच्चे तो नहीं हैं मगर परिवार और दोस्तों के साथ ये दिन बिताकर हमारे अंदर का बच्चा जाग गया। हम बच्चों के झूले पर बैठकर खुद ही बच्चे बन गए।”

अभिनेता ने बताया कि थोड़ी देर पहले उन्होंने साइकिल भी चलाई और महाबलेश्वर झील में बोटिंग भी की।

सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ अक्सर लेटेस्ट पोस्ट के साथ मुखातिब होने वाले अभिनेता राकेश बेदी ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह बृहन्मुंबई नगर निगम की लापरवाही को उजागर करते नजर आए थे। खास बात है कि इस संदर्भ में उन्होंने एक पुराने जमाने की कहानी को भी मजेदार अंदाज में सुनाया था।

दिग्गज अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया था, जिसमें वह कहते नजर आए थे, “हेलो, दोस्तों, मैं हूं राकेश बेदी और मैं अभी अपने घर के सामने खड़ा हूं। यह सड़क की हालत देख रहे हैं आप, ये आधी बनी है और बीएमसी इसे आधा ही बनाकर छोड़कर चले गई है।”

अभिनेता ने कहानी भी सुनाई थी। उन्होंने कहा, “पुराने समय में होता था न कि नाई आधी मूंछ बनाते थे और बीच में छोड़कर चले जाते थे, फिर लोग उन्हें ढूंढते रह जाते थे कि भाई हमारी मूंछ बना दो। तो हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। आधी रोड बनाकर बीएमसी नदारद है। किसी ने शिकायत कर दी तो उन्हें कहा गया कि बीएमसी की रोड नहीं है। यहां पर कोई भी वर्कर नहीं है और लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।” अभिनेता ने अवगत कराया कि इससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है।

उन्होंने कहा था, “बीएमसी को सलाम करना चाहिए। अगर ये रोड बीएमसी की नहीं थी तो टेंडर कैसे पास हो गया? इसका मतलब है कि बीएमसी की रोड है। इस रोड पर मैं रहता हूं और इसके आगे जॉनी लीवर और सोनू सूद भी रहते हैं।”

–आईएएनएस

एमटी/केआर

E-Magazine