राजकुमार राव और पत्रलेखा ने फैंस को कराया अपनी बेटी से इंट्रोड्यूस, नाम का किया खुलासा


मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड के चर्चित कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा ने रविवार को अपनी जिंदगी के सबसे खास पल को अपने फैंस और चाहने वालों के साथ साझा किया है। लगभग दो महीने पहले इस जोड़ी ने अपनी बेटी का स्वागत किया था और अब उन्होंने अपनी नन्हीं परी के नाम का खुलासा कर दिया है।

राजकुमार और पत्रलेखा ने अपनी बेटी का नाम पार्वती पॉल राव रखा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘हाथ जोड़कर और पूरे दिल के साथ हम अपने सबसे बड़े आशीर्वाद, पार्वती पॉल राव का आपसे परिचय कराते हैं।’

पोस्ट में एक प्यारी तस्वीर भी साझा की गई, जिसमें राजकुमार और पत्रलेखा अपनी बेटी का हाथ थामे नजर आए।

इस खबर ने सोशल मीडिया पर उत्साह बढ़ा दिया है और फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे इसे लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

अभिनेत्री अहाना कुमरा ने लिखा, ”बधाई हो राजकुमार और पत्रलेखा, और छोटी पार्वती का स्वागत है।”

वहीं भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना जैसे सितारों ने रेड हार्ट इमोजी के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।

राजकुमार ने पहली बार पत्रलेखा को एक विज्ञापन में देखा था और पहली नजर में ही उन्हें पसंद करने लगे थे। इसके बाद उनकी मुलाकात 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ के सेट पर हुई। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई, जो समय के साथ प्यार में बदल गई। कुछ समय डेट करने के बाद, राजकुमार ने अक्टूबर, 2021 में पत्रलेखा को प्रपोज किया और नवंबर, 2021 में शादी के बंधन में बंधे। शादी में परिवार और करीबी दोस्तों को आमंत्रित किया गया।

शादी के बाद 15 नवंबर, 2025 को राजकुमार और पत्रलेखा ने अपनी पहली संतान का स्वागत किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ”हम बेहद खुश हैं कि भगवान ने हमें बेटी के रूप में आशीर्वाद दिया है। यह खुशी हमारी शादी की चौथी सालगिरह पर मिली।

–आईएएनएस

पीके/एएस


Show More
Back to top button