जीएसटी की दरों में कटौती से हर वर्ग के लोगों को राहत मिली: राजबाबू उपाध्याय


सुल्तानपुर, 24 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी के स्लैब में कटौती का लाभ आम जनता को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म के तहत प्रदेश भर में नई जीएसटी के फायदों के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है। इसी क्रम में उत्‍तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जिले में सदर विधायक राजबाबू उपाध्याय ने बताया कि जीएसटी की दरों में कटौती से हर वर्ग के लोगों को राहत मिली है।

भाजपा विधायक राजबाबू उपाध्याय ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि 22 तारीख को जीएसटी की नई दरों को लागू कर दिया गया। इसके लागू होने के बाद से पूरा देश ‘धन्यवाद मोदी! धन्यवाद मोदी! कह रहा है। मैं हाल ही में दिल्ली गया था, तो वहां मैंने देखा कि एक तरफ दुकानों पर लाइनें लगी हुई हैं, लोग ‘धन्यवाद मोदी! धन्यवाद मोदी सरकार!’ कह रहे हैं। हर जगह पीएम मोदी की तारीफ हो रही है।

उन्‍होंने कहा कि अपने विधानसभा में व्‍यापारियों से बातचीत के दौरान कारोबारियों ने कहा कि यह नवरात्रि धमाका है। भाजपा विधायक ने कहा कि जीएसटी की दरों में कटौती से हर वर्ग के लोगों को राहत मिली है। इससे जनता पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होगा।

उन्‍होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्‍प में एक कड़ी जीएसटी में सुधार भी है।

उपाध्याय ने कहा कि‍ पीएम मोदी ने देशवासियों से स्‍वदेशी अपनाने की अपील की है। स्‍वदेशी उत्‍पादों के इस्‍तेमाल को बढ़ावा देने से ही भारत विकसति होगा। भारत में बने उत्‍पादों की खरीद पर लगने वाला टैक्‍स देश में ही रहेगा। देश का पैसा बाहर नहीं जाएगा।

राजबाबू उपाध्याय ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही अच्‍छे कामों का विरोध किया है। अब जीएसटी में किए गए सुधार का श्रेय लेने का प्रयास कर रही है। वास्‍तव में कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं है।

–आईएएनएस

एएसएच/डीएससी


Show More
Back to top button