नीतीश राणा के 81 रनों की बदौलत राजस्थान के 182/9


गुवाहाटी, 30 मार्च (आईएएनएस)। नीतीश राणा की 81 रनों की बेहतरीन आतिशी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन का लड़ने लायक स्कोर बना दिया।

चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल को पहले ही ओवर में खलील अहमद की गेंद पर गंवाने के बाद कप्तान संजू सैमसन और राणा ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। सैमसन को नूर अहमद ने आउट किया। सैमसन ने 16 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाये।

राणा ने फिर कप्तान रियान पराग के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। राणा को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक वाइड गेंद पर एम एस धोनी के हाथों स्टंप कराया। राणा ने 36 गेंदों पर 81 रन की आतिशी पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए।

नीतीश राणा की बेहतरीन 81 रनों की पारी की बदौलत राजस्‍थान रॉयल्‍स 182 रन बनाने में सफल रही। नीतीश के आउट होने के बाद नूर अहमद ने सीएसके की वापसी जरूर कराई लेकिन बाद में रियान पराग की 37 रन की अहम पारी और अंत में शिमरॉन हेटमायर के 19 रनों की प्रयास की बदौलत राजस्‍थान की टीम संभलने में कामयाब रही।

पराग ने 28 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए जबकि हेटमायर ने 16 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया। चेन्नई ने अंतिम पांच-छह ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की और राजस्थान के 200 की तरफ बढ़ते कदमों पर ब्रेक लगाया। चेन्नई की तरफ से खलील अहमद, नूर अहमद और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट लिए।

–आईएएनएस

आरआर/आर/


Show More
Back to top button