आईपीएल में खुला राजस्थान रॉयल्स का खाता, चेन्नई सुपर किंग्स को छह रन से हराया

गुवाहाटी, 31 मार्च (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को छह रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की। इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद सीएसके को आरसीबी और राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने दूसरे घरेलू मैदान गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी की और कड़े मुकाबले में बाजी मार ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 182 रन बनाए। टीम के लिए नीतीश राणा ने शानदार पारी खेली और 36 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और पांच छक्के शामिल थे।
कप्तान रियान पराग ने भी उपयोगी 37 रन (28 गेंद) बनाए, लेकिन टीम का निचला क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा। राजस्थान का स्कोर एक समय 200 के पार जाता दिख रहा था, लेकिन अंतिम ओवरों में लगातार विकेट गिरने से स्कोर 182 पर ही रुक गया।
चेन्नई के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। खलील अहमद, नूर अहमद और मथीसा पथिराना ने दो-दो विकेट झटके, जबकि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला।
183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना पाई और छह रन से हार गई। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 63 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा समर्थन नहीं मिला। रवींद्र जडेजा (32 रन) और जेमी (9 रन) नाबाद लौटे, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में अनुशासन देखने को मिला। टीम के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए और सीएसके को लक्ष्य से दूर रखा। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
–आईएएनएस
डीएससी/एकेजे