राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली के लिए रवाना, केंद्रीय मंत्रियों के साथ करेंगे अहम बैठकें


जयपुर, 28 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए, जहां वह केंद्रीय मंत्रियों के साथ अहम बैठकें करेंगे।

इन बैठकों का मकसद राज्य में विकास कार्यों को तेज करना और राजस्थान के इंफ्रास्ट्रक्चर तथा जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को और मजबूत करना है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली यात्रा के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे।

इस बैठक में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत राजस्थान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में चल रही और प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। चर्चा के मुख्य विषयों में स्वास्थ्य ढांचे का विस्तार, प्राथमिक और द्वितीयक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना, मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता और केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को राज्य में बेहतर तरीके से लागू करने पर जोर रहेगा।

उम्मीद की जा रही है कि यह बैठक राजस्थान के स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए केंद्र सरकार से अधिक सहयोग दिलाने में मदद करेगी। साथ ही इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में भी अहम भूमिका मिलेगी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान शहरी विकास और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक के एजेंडे में शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट, आवास योजनाएं, स्मार्ट सिटी योजनाएं और राज्य में मेट्रो रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा शामिल है।

इसके अलावा ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर भी बातचीत होगी। इनमें बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन, नवीकरणीय ऊर्जा का विस्तार और बिजली वितरण नेटवर्क को मजबूत करना शामिल है। अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री की केंद्र सरकार के साथ नियमित मुलाकातों से राजस्थान को काफी लाभ हुआ है। इससे विकास परियोजनाओं को जल्द मंजूरी मिली और केंद्र व राज्य के बीच बेहतर तालमेल बना है।

इन बैठकों से राज्य की प्राथमिकताओं को केंद्र की नीतियों के अनुरूप लाने में मदद मिली है, जिससे योजनाओं को जमीनी स्तर पर बेहतर तरीके से लागू किया जा सका है। सीएम भजनलाल शर्मा लगातार इस बात पर जोर देते रहे हैं कि राजस्थान का कोई भी इलाका विकास से पीछे न रहे।

उनका विजन राज्य में संतुलित विकास, बेहतर नागरिक सुविधाएं, मजबूत स्वास्थ्य सेवाएं और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का टिकाऊ विकास सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के सक्रिय नेतृत्व और लगातार प्रयासों से पूरे राज्य में विकास को नई दिशा मिल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली यात्रा से राजस्थान के विकास रोडमैप को और मजबूती मिलेगी और कई अहम क्षेत्रों में विकास की रफ्तार तेज होगी।

–आईएएनएस

एसएचके/डीकेपी


Show More
Back to top button