मुरादाबाद में रामपुर रोड पर बने दुकानों को ध्वस्त करने का रेलवे का नोटिस गंभीर : एसटी हसन


मुरादाबाद, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने रामपुर रोड पर बने दुकानों को ध्वस्त करने के रेलवे के नोटिस को गंभीर मुद्दा बताया। उन्होंने सोमवार को कहा कि यहां पर करीब 150 दुकानें हैं, जहां से लोगों का रोजगार चल रहा है। ऐसे में इन दुकानों को ध्वस्त करने का नोटिस गंभीर मुद्दा है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।

एसटी हसन ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जब मैं सांसद था, तो मैंने इन लोगों की मुलाकात रेल मंत्री से करवाई थी और मैंने यह बात खुलकर रखी थी कि दूसरी तरफ से सड़क चौड़ी है। ऐसी स्थिति में अगर दुकानों को दूसरी तरफ कर दिया जाए, तो उनके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा। रेलवे की तरफ से जारी किया गया यह नोटिस अस्वीकार्य है। इससे दुकान चलाने वाले लोगों के हितों पर कुठाराघात होगा। कई लोगों की रोजी रोटी उस दुकान से चलती है। ऐसी स्थिति में इस तरह का नोटिस अनुचित है।

उन्होंने उन्नाव रेप केस में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सुप्रीम कोर्ट की ओर से मिले नोटिस का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों की सियासत में कोई जगह होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर को सुप्रीम कोर्ट की ओर से मिले नोटिस का स्वागत पूरा हिंदुस्तान कर रहा है। इस प्रकरण में सभी लोग सुप्रीम कोर्ट को एक उम्मीद की नजरों से देख रहे हैं। सभी लोगों को पूरा विश्वास है कि पीड़ित परिवार को जरूर इंसाफ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि रेप के दोषियों को बीच चौराहे पर सजा मिलनी चाहिए, ताकि लोगों को सबक मिले। इस तरह की सजा हर प्रकार के आरोपियों को मिलनी चाहिए, जो रेप जैसे अपराधों में संलिप्त हैं। इस तरह के दोषियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे लोगों को एक सभ्य समाज में किसी भी हाल में जगह नहीं मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा के दांत दिखाने के कुछ और हैं और खाने के कुछ और हैं। अंदर स्थिति बदतर हो चुकी है। ऐसे अपराधियों का संरक्षण अस्वीकार्य है। यही वजह है कि आज की तारीख में भाजपा की हालत बजबजा रही है।

–आईएएनएस

एसएचके/वीसी


Show More
Back to top button