रेलवे प्रशासन ने आपात स्थिति में महिला यात्री को मुहैया कराई चिकित्सा सुविधा
![रेलवे प्रशासन ने आपात स्थिति में महिला यात्री को मुहैया कराई चिकित्सा सुविधा रेलवे प्रशासन ने आपात स्थिति में महिला यात्री को मुहैया कराई चिकित्सा सुविधा](https://iansportalimages.s3.amazonaws.com/thumbnails/202502083322424.jpeg)
भोपाल 8 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के कर्मचारियों ने आपात स्थिति में एक महिला यात्री को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई। महिला अब बेहतर स्थिति में है और हरदा के निजी अस्पताल में उपचार जारी है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से फिरोजपुर की ओर जा रही गाड़ी संख्या 12137 के एचए-एक कोच में यात्रा कर रही महिला यात्री को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या की सूचना स्टेशन मास्टर हरदा को मिली। इस सूचना में बताया गया कि महिला यात्री जागृति (पत्नी शिव कुमार, निवासी मुंबई) ललितपुर की यात्रा कर रही हैं, उन्हें असहनीय पेट दर्द हो रहा है और उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है।
बताया गया है कि हरदा के स्टेशन मास्टर ने तुरंत सक्रिय होकर आरपीएफ की टीम को सूचित किया। सहायक उप निरीक्षक रूपेंद्र बुवाडे और आरक्षक मुकेश सिंह ने तुरंत कोच में पहुंचकर स्थिति का आकलन किया और महिला यात्री, जो मुंबई से ललितपुर की यात्रा पर थीं, को परिजनों के साथ तुरंत कोच से उतारा गया और पास के प्राइवेट सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध है, और इस घटना ने आपातकालीन स्थितियों में रेलवे और आरपीएफ के आपसी तालमेल और तत्परता को दर्शाया है। रेलवे प्रशासन यात्रियों को आश्वस्त करता है कि रेलवे की टीम हर परिस्थिति में उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए तैयार है।
–आईएएनएस
एसएनपी/एएस