राहुल गांधी का संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाकर नकारात्मक राजनीति करना खतरनाक: रोहन गुप्ता


अहमदाबाद, 19 नवंबर (आईएएनएस)। विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग को कथित रूप से बदनाम करने वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि पिछले कई दिनों से राहुल गांधी देश की संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाकर नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं, जो खतरनाक है।

भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस देश में वर्षों से चुनाव होते आ रहे हैं। इसी क्रम में कभी कोई पार्टी जीतती है, कभी कोई हारती है। परंपरागत रूप से, हारने वाली पार्टी अपनी गलतियों को ढूंढने के लिए आत्मचिंतन करती है, लेकिन पहली बार हारने से पहले ही हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ा जा रहा है। ये वही राहुल गांधी हैं, जिन्‍होंने कर्नाटक के लिए प्रेस वार्ता में कहा कि वोट चोरी हो गई, क्‍योंकि मतदाता सूची में गलत नाम है। वहीं, बिहार में एसआईआर सफलतापूर्वक पूरा हुआ और 65 लाख वोटर निकाले गए। ऐसे में विपक्षी दल कह रहे हैं कि ये लोग हमारे थे।

रोहन गुप्ता ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया है, जिसमें मसूद ने आतंकी उमर को भटका हुआ नौजवान बताया है। उन्होंने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है कि देश के कुछ राजनीतिक दल अभी भी इस मुद्दे से राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ वे कहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और दूसरी तरफ, कुछ नेता निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों के कृत्यों को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए।

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस सांसद ने कल भी ऐसा ही बयान दिया था, और उससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने भी पहलगाम की घटना के दौरान कहा था कि ऐसे हमले इसलिए होते हैं क्योंकि मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है। यह कैसी राजनीति है? मुझे लगता है कि देश के राष्ट्रवादी मुसलमानों को इस पूरे मामले की आलोचना करनी चाहिए। ऐसे लोगों को समाज से बाहर निकाल देना चाहिए जो देश के मुसलमानों की छवि खराब कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एएसएच/डीकेपी


Show More
Back to top button