राहुल गांधी का मकसद सांप्रदायिक उन्माद फैलाना : सम्राट चौधरी

राहुल गांधी का मकसद सांप्रदायिक उन्माद फैलाना : सम्राट चौधरी

पटना, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कड़ी टिप्पणी की। राहुल गांधी की संभल यात्रा को उन्होंने राजनीति से प्रेरित बताते हुए आरोप लगाया कि वह अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

सम्राट चौधरी ने उत्तर प्रदेश के हिंसाग्रस्त संभल जा रहे कांग्रेस सांसद को गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने को लेकर कहा कि वहां राहुल गांधी का कोई काम नहीं है। वह जानबूझकर उत्तर प्रदेश में अराजकता फैलाना चाहते हैं। यूपी सरकार ने जब यह स्पष्ट तौर पर कहा है कि 10 तारीख तक किसी भी पार्टी की कोई भी राजनीतिक गतिविधि नहीं होगी, तो उनको जाना ही नहीं चाहिए था। उनका एकमात्र मकसद राजनीति करना था।

बता दें कि संभल जा रहे राहुल गांधी को प्रशासन ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया था, जिसके बाद राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई थी।

सम्राट चौधरी ने बिहार में नीतीश कुमार की यात्रा पर तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि यह यात्रा सरकारी खजाने के दुरुपयोग के लिए की जा रही है। सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपनी पार्टी का इतिहास देखना चाहिए। लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की सरकार में सरकारी खजाने की लूट के मामले साबित हो चुके हैं। यह सब कोर्ट में भी प्रमाणित हो चुका है। अब इन लोगों को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपनी पार्टी के भ्रष्टाचार पर बात करनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में लूट का रिकॉर्ड अगर किसी का है तो वह लालू प्रसाद यादव का है। लालू प्रसाद यादव पर पंजीकृत अपराधी होने का ठप्पा भी है। उनके खिलाफ न्यायालयों ने सजा भी सुनाई है और उनकी लूट को साबित किया है। ऐसे लोगों से दूसरों को नसीहत मिलने का कोई मतलब नहीं है। तेजस्वी यादव को अपने पिताजी से जाकर यह सवाल करना चाहिए कि कैसे उनके परिवार ने बिहार को लूटा।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे

E-Magazine