सत्ता से बाहर रहते हुए लगातार गलत बयान देते रहेंगे राहुल गांधी : केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, 23 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी और कहा कि देशहित की बात पर सरकार और विपक्ष को एकजुट होना चाहिए। लेकिन राहुल और अखिलेश इसे अपने राजनीतिक भविष्य के लिए खतरा मानते हैं, जो गलत सोच है। राहुल गांधी सत्ता से बाहर रहते हुए लगातार गलत बयान देते रहेंगे।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अभी हम बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं, और जब तक राहुल गांधी सत्ता से बाहर रहेंगे, वे गलत बयान देते रहेंगे। जब देश की बात आती है, तो सरकार और विपक्ष एक हो जाते हैं। देश में राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव भलाई के लिए एक होने को अपने राजनीतिक भविष्य के लिए खतरा मानते हैं, जो कि एक गलत सोच है।”

इसके अलावा, मौर्य ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति के अग्रणी नेता अमित शाह का राज्य में आगमन गर्व की बात है। मौर्य ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे अपने गांव, पंचायत, शहर और जिलों में उत्तर प्रदेश दिवस मनाएं।

उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है, और हमें भारतीय राजनीति में एक अग्रणी नेता, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए बहुत गर्व हो रहा है। हम उनका हार्दिक स्वागत करते हैं। मैं उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों से भी अनुरोध करता हूं कि वे अपने गांवों, पंचायतों, शहरों और जिलों में उत्तर प्रदेश दिवस मनाएं।”

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मौर्य ने सभी को बधाई दी और महिलाओं के सशक्तीकरण पर जोर दिया और बताया कि राज्य की 14 लखपति दीदियां 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हो चुकी हैं।

मौर्य ने कहा, “आज बसंत पंचमी है, और मैं इस मौके पर सभी को बधाई देना चाहता हूं। आज उत्तर प्रदेश की हमारी 14 लखपति दीदियां 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना हुई हैं। मैं महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए किए गए उनके समर्पित प्रयासों के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।”

–आईएएनएस

एससीएच/एबीएम


Show More
Back to top button