राहुल गांधी हार के हिस्ट्रीशीटर कहलाएंगे: मुख्तार अब्बास नकवी


लखनऊ,19 सितंबर(आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बार-बार जनता के जनादेश का अपमान कर रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा, “एक भ्रष्ट लॉबी जनादेश को बार-बार अपमानित करने की कोशिश कर रही है। यह हाल आगे जारी रहा तो, फिर से उनका सूपड़ा साफ होगा। उनकी हार की हैट्रिक बन चुकी है, और आगे वे हार के हिस्ट्रीशीटर कहलाएंगे।”

आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जेन-जी वाले पोस्ट पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा निर्मित हाइड्रोजन बम का शो पूरी तरह विफल और हवा-हवाई साबित हुआ है। राहुल गांधी जनादेश को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इससे कोई लाभ नहीं होने वाला है। बल्कि वे अपनी कुंठा में कैद होकर बुरी तरह असफल होंगे।

बता दें कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा कि देश के युवा, देश के छात्र और जेन-जी संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं। जय हिंद।

सैम पित्रोदा के बयान पर तंज कसते हुए भाजपा नेता ने कहा कि गुरु नंबरी, चेला दस नंबरी है, और यह स्पष्ट है कि वे किसके गुरु हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके ठगने की चाल को देश की जनता बार-बार नकार रही है और उनके प्रयासों को धूमिल कर रही है।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में एबीवीपी की जीत को भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि देश का मूड और माहौल हर जगह दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो देश का मूड और माहौल है, वह हर जगह पर दिखाई दे रहा है। चाहे छात्र संघ का चुनाव हो या फिर लोकसभा या फिर दूसरे चुनाव हो। हर तरफ लोगों का विश्वास दिखाई दे रहा है, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का परिणाम इसका सटीक उदाहरण है। यह परिणाम दिखाता है कि युवाओं का विश्वास किस ओर है।

–आईएएनएस

डीकेएम/एएस


Show More
Back to top button