बिहार: पूर्णिया में पांच लोगों की हत्या मामले में राहुल गांधी ने पीड़ित परिजनों से फोन पर की बात


पूर्णिया, 13 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के पूर्णिया के टेटगामा गांव में आदिवासी परिवार के पांच लोगों की हत्या की घटना पर अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलकर बात की।

इस दौरान उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की पीड़ित परिजनों से फोन पर बात कराकर न्याय का भरोसा दिया। उन्होंने पीड़ित परिजनों से कहा कि कांग्रेस परिवार उनके साथ न्याय की इस लड़ाई में मजबूती से खड़ा रहेगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फोन पर हुई बातचीत में पीड़ित परिवार से पूरी घटना की जानकारी ली एवं हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

विक्रांत भूरिया ने कहा कि आदिवासी परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाए जाने की बर्बर घटना ने इंसानियत को शर्मसार किया है और बिहार की वर्तमान सरकार में अपराधियों का गुंडाराज स्थापित है।

उन्होंने कहा कि बिहार की वर्तमान स्थिति ऐसी हो गई है, जहां जब मन है, तब अपराधियों के द्वारा हत्याएं, नरसंहार और महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस और कानून व्यवस्था पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुकी है और अपराधियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुकी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्णिया के नृशंस हत्याकांड में अपराधियों की धरपकड़ की रफ्तार बेहद सुस्त है और पीड़ित परिवार के साथ पूरा गांव डरा और सहमा है। कानून अपना काम नहीं कर पा रहा है, क्योंकि आम लोगों में सरकार से अविश्वास की स्थिति बन चुकी है। अपराधियों की सरकार के समानांतर सत्ता स्थापित हो गई है।

उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अंधविश्वास की वजह से एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी। यह घटना टेटगामा गांव में घटी थी, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों को डायन के आरोप में पहले पीट-पीटकर मार डाला गया और फिर शव पर तेल डालकर जलाकर फेंक दिया गया था।

–आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी


Show More
Back to top button