राहुल गांधी का भारतीय संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं : दिनेश प्रताप सिंह


लखनऊ, 19 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो भारत के किसानों को भगवान मानकर, जनता को जनता-जनार्दन मानकर सेवा कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी के सेवा भाव के कारण ही देश की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देती आ रही है। किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त राज्य के किसानों को संजीवनी के रूप में मिली है।

चुनाव आयोग, एसआईआर पर राहुल गांधी के सवालों पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि भारत निर्वाचन आयोग ने आने वाले चुनाव में अवैध नागरिकों को वोटर लिस्ट से बाहर करने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया शुरू की है। देश के बाहर के लोग भारत में घुसकर अमन को नुकसान न पहुंचाएं, यही उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग का था। देश के लिए यह सही निर्णय था, लेकिन राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं है। जनता के हित से कोई संबंध नहीं है। कंपनी की तरह पार्टी चल रही है। ऐसे लोगों की सोच कैसी होगी?

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कभी भी राजनीति को लेकर सीरियस नहीं होते हैं। चुनाव के बाद वह कोलंबिया चले जाते हैं, कभी थाईलैंड चले जाते हैं। उन्हें भारत की माटी से मोह ही नहीं है। मुझे गर्व है कि मैं जिस देश का रहने वाला हूं, उस देश का गृह मंत्री 20 साल से विदेश गया ही नहीं। प्रधानमंत्री अगर देश से बाहर गए हैं तो देशवासियों के सुख और देश के सम्मान को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए ही गए हैं।

नीतीश कुमार के दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मुझे गर्व होता है कि एक व्यक्ति की चाहत लोगों में इतनी हो कि वह दस बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ले। यह हम सबके लिए उनका व्यक्तित्व अनुकरणीय है।

–आईएएनएस

एएमटी/एबीएम


Show More
Back to top button