राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चुनाव आयोग को बदनाम कर रहे हैं : संजय जायसवाल


पटना, 5 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में मतदाता सूची को लेकर चल रहे विवाद के बीच बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने दोनों नेताओं पर चुनाव आयोग को बदनाम करने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के साथ मजाक है।

संजय जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव ने स्वयं स्वीकार किया कि उनके पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं। उन्होंने सांसद पप्पू यादव का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पास भी दो वोटर आईडी होने की बात सामने आई है। आरजेडी कार्यकर्ता फर्जी वोटर आईडी बनाना बंद करें और मौजूदा फर्जी कार्ड सरेंडर करें। तेजस्वी जैसे नेता तो बच जाएंगे, लेकिन कार्यकर्ताओं को भविष्य में नुकसान उठाना पड़ सकता है। भारत में हर नागरिक को सिर्फ एक वोट का अधिकार है और लोकतंत्र में फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की प्रस्तावित ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों नेता बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से जनता को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे संवैधानिक संस्था जैसे चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं। वही चुनाव आयोग, जिसके कारण राहुल और तेजस्वी आज सांसद और विधायक हैं, उस पर उंगली उठाना उनकी कमजोरी दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची की जांच एक पारदर्शी प्रक्रिया है। डेढ़ लाख बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) मौजूद हैं और किसी भी दल ने कोई आपत्ति नहीं दर्ज की।

वहीं, जायसवाल ने तेजस्वी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनका नाम मतदाता सूची में मौजूद है और उनकी गलती के कारण ही यह विवाद खड़ा हुआ। अगर कोई दो जगह वोटर लिस्ट में दर्ज है या मृत व्यक्ति का नाम है, तो उसे हटाना गलत नहीं है।

जायसवाल ने तेजस्वी के शासनकाल पर भी सवाल उठाए और कहा कि जब तेजस्वी ग्रामीण विकास, नगर विकास और स्वास्थ्य मंत्री थे, तब कोई सड़क नहीं बनी और सारे काम ठप हो गए थे। तेजस्वी और उनकी पार्टी का ‘विजन’ केवल कमीशन और घोटालों तक सीमित है।

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जायसवाल ने कहा कि वे विदेशी बयानों पर ज्यादा भरोसा करते हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को नजरअंदाज करते हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी का चीन द्वारा भारतीय जमीन पर कब्जे का दावा बेबुनियाद है। विपक्ष को सदन में सरकार के खिलाफ चर्चा करनी चाहिए, न कि चुनाव आयोग को निशाना बनाना चाहिए। बिहार की जनता को सरकार के काम पर कोई संशय नहीं है और विपक्ष केवल अपनी हार को छिपाने के लिए हंगामा कर रहा है।

–आईएएनएस

एसएचके/केआर


Show More
Back to top button