राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजराती नववर्ष पर दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुजराती समुदाय ‘बेस्तु वर्ष’ (नूतन वर्ष) के रूप में नववर्ष मना रहा है। हिंदू कैलेंडर विक्रम संवत के कार्तिक मास के पहले दिन मनाए जाने वाले इस पर्व पर देश के प्रमुख नेताओं ने गुजराती समुदाय को शुभकामनाएं दीं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “गुजरात के मेरे सभी भाई-बहनों को ‘नूतन वर्ष’ की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नववर्ष आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, समृद्धि और नया उत्साह लेकर आए।”
इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ‘नूतन वर्ष’ पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “गुजरात के सभी भाइयों और बहनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। नव वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए व हर क्षेत्र में प्रगति और सफलता लेकर आए।”
इससे पहले, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लिखा, “गुजराती नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नूतन वर्ष सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और संपन्नता लेकर आए। गुजरात प्रदेश निरंतर उन्नति के सोपान चढ़ता रहे, मेरी यह कामना है।”
केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “आज से शुरू हो रहे नव वर्ष के अवसर पर मैं सभी गुजराती भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह नव वर्ष आप सभी के लिए नई आशाएं, अपार खुशियां, सफलता, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। आपके हर कदम में सफलता हो और हर दिन नई ऊर्जा का संचार हो।”
बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने नव वर्ष में सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उल्लास के लिए कामना की। अमित शाह ने भी ईश्वर से प्रार्थना की कि यह नववर्ष आप सभी के लिए दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और अपार सुख-समृद्धि लेकर आए।
–आईएएनएस
डीसीएच/