नोएडा: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव के नामांकन के लिए अब केवल अंतिम 48 घंटे बचे हैं, लेकिन अमेठी लोकसभा सीट और रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हुए हैं। हालांकि दोनों ही जिला इकाइयां 3 मई को नामांकन की तैयारियों में जुट गई हैं। ऐसे में वायनाड से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी से भी चुनावी रण में उतरने का फैसला कर लिया है। राहुल गांधी के अमेठी या रायरबेली सीट से चुनाव लड़ने को लेकर फैले संशय को खत्म करते हुए चुनाव लड़ने पर अपनी रजामंदी दे दी है।
हालांकि यह साफ नहीं है कि वह अमेठी सीट से चुनाव लड़ेंगे या रायबरेली से, लेकिन ज्यादातर कयास यही लगाए जा रहे हैं कि वे अमेठी सीट से ही स्मृति ईरानी को टक्कर देने मैदान में उतरेंगे। शाम 4 बजे पर्दा उठ जाएगा और उनके नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि अमेठी और रायबरेली सीट से राहुल और प्रियंका गांधी ही उम्मीदवार होंगे। कौन किस सीट से लड़ेगा, फिलहाल यह तय नहीं है। दावा किया जा रहा है कि गुरुवार शाम तक प्रत्याशियों के नामों की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। सूत्र बताते हैं कि नामांकन की तैयारियों के लिए दिल्ली और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से गाड़ियां भेजी गई हैं। भुएमऊ और मुंशीगंज गेस्ट हाउस साफ करवाया जा रहा है। इसके अलावा बाहर से आने वाले नेताओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों के रुकने के लिए अमेठी और रायबरेली के होटलों की भी बुकिंग करवा ली गई है।
कांग्रेस का गढ़ रही है अमेठी सीट
अमेठी सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। 1967 से हुए आम चुनावों में 13 बार कांग्रेस और दो बार बीजेपी ने यहां से जीत हासिल की है। 2004, 2009 और 2014 में राहुल गांधी लगातार यहां से जीतकर संसद पहुंचे थे। 2019 के चुनाव में बीजेपी की स्मृति इरानी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।