उत्तर प्रदेश : गोरखपुर जू में बाघिन की मौत से अलर्ट मोड में रायबरेली का पशुपालन विभाग


रायबरेली, 18 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद रायबरेली का पशुपालन विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग की ओर से स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। हालांकि, अभी रायबरेली में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है।

जिले के मुख्य पशुधन अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि गोरखपुर जू में एक बाघिन की मौत बर्ड फ्लू से हुई। इसके बाद से जनपद रायबरेली भी अलर्ट मोड पर है। उन्होंने बताया कि यहां नियमित तौर पर मुर्गी फर्मों से सीरम और उनकी बीट जांच के लिए लैब भेजी जा रही है। लेकिन, जांच में अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बावजूद, हम लोग सतर्क हैं। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर गठित फोर्स जिला स्तर पर नजर बनाए रखेगी। तहसील स्तर पर गठित रैपिड रिस्पॉन्स टीम को भी सक्रिय किया गया है। यह टीम अपने-अपने इलाके में सक्रिय रहेगी और पशुधन से संबंधित समस्या पर तुरंत रिस्पॉन्स करेगी।

दूसरी ओर, गोरखपुर जू में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के मामले में सेंट्रल जू अथॉरिटी की ओर से एक टीम बनाई गई है जो रविवार को जांच करने के लिए जू पहुंचेगी। यह टीम बर्ड फ्लू की जांच सहित अन्य संक्रमण की जांच के लिए जानवरों के सैंपल भी लेगी। बीते कुछ माह में गोरखपुर जू में कई वन्यजीवों की मौत हुई है जो चिंता का विषय बना हुआ है।

बर्ड फ्लू से गोरखपुर में बाघिन की मौत के बाद देशभर के अन्य चिड़ियाघरों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। दिल्ली स्थित जू भी बर्ड फ्लू को लेकर सचेत हो गया है। दिल्ली जू से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यहां पर बर्ड फ्लू को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे


Show More
Back to top button